खेल Featured

IND vs AUS: चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मुकाबले में 21 रन से हराया

ind-vs-aus चेन्नईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कंगारूओं टीम इंडिया को 21 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम चार साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। इससे पहले मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को 3-2 के अंतर से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार सात सीरीज जीतीं। धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया। ये भी पढ़ें..गूगल के साथ राज्य सरकार का एमओयू, 50 हजार लोगों को हर साल मिलेगा… निर्णायक मुकाबले में लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चार जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने दो विकेट लेकर बीच के ओवरों में भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने दी। भारत के लिए कोहली ने 54 रन और पांड्या ने 40 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए । भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते मैच जीतने के करीब पहुंचा था, लेकिन अंत में भारत ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि हेड 33 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बन गए। इसके बाद हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को खाता भी नहीं खोलने दिया और मार्श को 47 के स्कोर पर आउट किया। 17 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई । IND vs AUS 2nd ODI इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। फिर मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। कैरी ने 38 रन बनाए। जबकि एबॉट ने 26 एगर ने 17 और स्टार्क-जैम्पा ने 10-10 रन का योदगान देकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए हार्दिक-कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और सिराज को दो-दो विकेट मिले। 270 रन का पीछा करते हुए शुभमन गिल और कप्तान रोहित की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा 30 और गिल ने 37 रन बनाकर आउट हुए। 12 रन के अंतराल में दोनों सलामी बल्लेबाज गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद कोहली ने राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत को मैच में वापसी कराई। तीसरे विकेट के लिए कोहली-राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोडे। इसके बाद लगातार किकेट गिरते रहे। 185 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद भारत मुश्किल में आ गई थी। हालांकि इस दौरान जडेजा और पांड्या ने 33 रन की साझेदारी की। वहीं रन गति बढ़ाने के चक्कर में पांड्या 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहीं से भारत की जीत की उम्मीदें धूल गई। इसके बाद जडेजा भी 18 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार विकेट लिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)