Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS 3rd Day: भारत का करारा पलटवार, गिल ने ठोका...

IND vs AUS 3rd Day: भारत का करारा पलटवार, गिल ने ठोका शतक, विराट ने भी जड़ी फिफ्टी

ind-vs-aus-ahmedabad test-virat-kohli

अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मजूबत पलटवार किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 128 रन बनाए। हालांकि अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर 191 रन आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें..सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, घर में मिले पत्‍नी-बच्‍चे के शव

इससे पहले भारत को कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हालांकि रोहित शर्मा को आउट कर मैथ्यू कुहनेमन ने यह साझेदारी तोड़ी। रोहित ने अपनी 35 रनों की पारी 3 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान के आउट होने के बाद उतरे पुजारा ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच गिल स्टॉर्क की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं पुजारा भी लय में दिख रहे है। गिल और पुराजा के बीच दूसरे विकेट के लिए दोनों ने भारत को 187 तक पहुंचाया। इस दौरान गिल ने टॉड मर्फी की गेंद पर चौका मारकर अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

हालांकि गिल के शतक के बाद इसी ओवर में मर्फी ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 42 रन बनाए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। गिल ने इसके बाद विराट कोहली के साथ 58 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 245 रनों तक ले गए। 245 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। गिल ने 235 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की बदौलत 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद कोहली और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन, नाथन ल्योन और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रेविस हेड ने 32 और नाथन लायन ने 34 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें