खेल Featured

Ind vs Aus 2nd test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 115 रनों के लक्ष्य, दूसरी पारी 113 रन पर सिमटी

ind-vs-aus-2nd-test नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई पारी आज तीसरे दिन लंच से पहले ही 113 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 35 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा (Jadeja) ने सात और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए, पहली पारी के आधार पर भारत को 1 रन की बढ़त मिली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का संघर्ष शुरु हो गया है। केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट गए है। लंच तक भारत ने 14 रन बना लिए है। रोहित शर्मा 11 और पुजारा एक रन बनाकर नाबाद है। ताश के पत्तों की तरह ढही ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के अविजित बल्लेबाज ट्रेविस हेट अपने कल के स्कोर में केवल 4 रन और जोड़कर अश्विन का शिकार बने। हेड ने 43 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी तॉश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 35 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा (Jadeja) ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: बजट से पहले लखनऊ में सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी सपा ind-vs-aus-delhi-test इससे पहले दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर के अलावा विराट कोहली ने 44, रविचंद्रन अश्विन ने 37 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन पारी खेली। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 61 रन बनाए। दूसरे दिन ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। खासकर ट्रेविस हेड ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। हालांकि 23 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (06) का श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़ा। ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन ने भी दूसरे छोर से आक्रमण शुरु कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। इन दोनों ने 5 से अधिक के रन रेट से रन बनाए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)