IND vs AFG 1st T20: भारत-अफगानिस्तान टी20 पर बारिश का साया ? जानें कैसा रहेगा मोहाली का मौसम

0
19

IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। नए साल में भारतीय टीम की ये पहली टी20 सीरीज होगी। हालांकि, भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच में बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। इसके अलावा इस सीरीज में टीम इंडिया के दो बड़े सितारे लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की।

कोहली नहीं खेलेंगे पहला टी20

बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं। ऐसे में यह भी साफ है कि रोहित 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे। हालांकि फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर भी है। सबके चहेते विराट कोहली अपना पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं। वह दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

मोहाली में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां कुल चार टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान तीन मैचों में भारत को जीत मिली है। हालांकि, यहां खेले गए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें..Rohit Sharma और Virat Kohli को इस फॉर्मेट वापस देखना चाहते हैं एमएसके प्रसाद

जाने कैसा रहेगा मोहाली का मौसम

मौसम की बात करें 11 जनवरी यानी आज मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है। लेकिन ओस का प्रभाव बहुत अधिक रहेगा। ऐसे में मैच में टॉस भूमिका बहुत अहम होगी।

दोनों टीमों का की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर),जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार,आवेश खान, अर्शदीप सिंह ,रवि बिश्नोई ।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई,रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, गुलबदीन नईब, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)