प्रदेश हरियाणा

युवा वर्ग में बढ़ रही नशा प्रवृति चिंता का विषय : डीजीपी

हिसार: मेघालय के पुलिस महानिदेशक डॉ. एलआर बिश्नोई ने कहा है कि युवा वर्ग में फैल रही नशा प्रवृति चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार या समाज ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इससे व्यथित है। वे शुक्रवार को हिसार के बिश्नोई मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार लगभग साढ़े सात लाख युवा नशे की चपेट में है। पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बढ़ती नशा प्रवृति पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि नशे पर रोक केवल सरकार या प्रशासन अकेले नहीं लगा सकता बल्कि इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे नशे के पीछे विदेशी साजिश भी है। हमारा पड़ोसी देश ड्रोन के जरिए सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा भेज रहा है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है।

डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई ने कहा कि जो बिश्नोई किसी समय अपनी सुंदर कद काठी व स्वास्थ्य से पहचाना जाता था, आज उसकी पहचान धीरे-धीरे क्षीण होती जा रही है। कभी जाट व बिश्नोई समाज के युवा कुश्ती के मैदान में जाते थे तो सामने आने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी लेकिन आज वहां पर भी हमारा प्रभाव कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 15 प्रतिशत जवान सेना में है। यदि इसी तरह नशा बढ़ता रहा तो अच्छी कद काठी के युवा देखने को नहीं मिलेंगे। उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि केवल युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी इस नशे की चपेट में आ रही है, जो और भी चिंता का विषय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)