
जम्मूः जम्मू शहर से शनिवार देर रात को आईईडी मिलने के बाद से ही यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बढाने के साथ ही पुलिस ने अतिरिक्त नाके भी स्थापित किए हैं तथा रात की गश्त भी बढ़ा दी है। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकवादी संगठनों ने जम्मू में बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों के तंत्र ने समय रहते एक बडे हमले को नाकाम बना दिया।
बता दें कि शनिवार रात को जम्मू शहर से साढ़े छह किलो की आईईडी और उसके साथ ही रामगढ़ के झंग इलाके से छह पिस्तौलें व पंद्रह छोटी आईईडी बरामद की गई थी। जानकारी के अनुसार अगर बरामद छोटी आईईडी किसी भी बड़ी गाड़ी के नीचे लगा दी जाए तो यह पूरी गाड़ी उड़ाने में सक्षम है।
पिछले कुछ दिनों में जिस तरहं से जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां तेज हुई हैं इससे तो यही लगता है कि अब आतंकी जम्मू को निशाना बनाने की फिराक में हैं जिससे अब सुरक्षा एजेंसियां सतर्क को गई हैं तथा आतंकियों के हर इरादे को विफल करने में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ेंः-चेन्नई टेस्ट: भारत मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 53 रन पर गंवाये तीन विकेट
सबसे पहले जम्मू में आतंकियों के मददगारों का पता लगाया जा रहा है, पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र पहले से ज्यादा सक्रिय कर दिया है, शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज की गई है तथा नाकों पर वाहनों की पूरी जांच की जा रही है। इसके साथ ही जम्मू पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।