यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें, लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त

54

लखनऊः रेलवे प्रशासन ननखास-मोठ-एरिच रोड और परौना स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, ननखास-मोठ-एरिच रोड और परौना स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 21 दिसम्बर को, 12104 लखनऊ पुणे-एक्सप्रेस 22 दिसम्बर को, 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 14 व 21 दिसम्बर को,11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 16 व 23 दिसम्बर को,12597 गोरखपुर-मुम्बई एक्सप्रेस 14 व 21 दिसम्बर को, 12598 मुम्बई-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 व 22 दिसम्बर को निरस्त कर दी गई हैं।

नाॅन-इंटरलॉकिंग के चलते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
रेलवे प्रशासन के अनुसार, नाॅन-इंटरलॉकिंग के चलते 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस को 15, 19 व 22 दिसम्बर को, 16094 लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस 13, 16 व 20 दिसम्बर को,19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस 14 व 20 दिसम्बर को,15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस को 14 से 22 दिसम्बर को,12489 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 22 दिसम्बर तक और 20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को 21 दिसम्बर तक झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा और कानपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह से 12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस 14 से 21 दिसम्बर तक,11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 दिसम्बर को, 22534 यशवंतपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस 17 दिसम्बर को और 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर 18 दिसम्बर को आगरा कैंट-टूंडला के रास्ते चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के 19 IAS अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

इसके अलावा 15101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस 14 व 21 दिसम्बर को और 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस 17 दिसम्बर को प्रयागराज-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और चेन्नई रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। यात्री उपर्युक्त तारीखों में अपना सफर शुरू करने से पहले समय और शेड्यूल की जांच कर लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)