नई दिल्ली: आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्यूटिकल समूह पर हाल ही में छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है। आयकर अधिकारियों ने इस छापे में 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्यूटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है। इस छापेमारी के दौरान कई बैंक लॉकरों का पता चला, जिनमें से 16 लॉकर चालू स्थिति में थे। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में अब तक 142.87 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकद राशि जब्त की है।
यह भी पढे़ंः-मुकेश अंबानी ने रचा इतिहास, एलन मस्क-जेफ बेजोस के क्लब में…
सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को छह राज्यों में लगभग 50 स्थानों पर छापे मारे थे। बोर्ड ने कहा कि यह समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) आदि के निर्माण के कारोबार से जुड़ा है। इसके अधिकांश उत्पादों को अमेरिका, दुबई और कुछ अफ्रीकी तथा यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है। गौरतलब है कि हेटेरो समूल के भारत, चीन, रूस, मिस्र, मैक्सिको और ईरान में 25 में ज्यादा उत्पादन केंद्र हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)