Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डचीनी टेलीकॉम कंपनी पर देश भर में आयकर की छापेमारी, वजह उड़ा...

चीनी टेलीकॉम कंपनी पर देश भर में आयकर की छापेमारी, वजह उड़ा देगी होश…

नई दिल्लीः LAC पर भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। भारत सरकार लगातार चीनी कंपनियों पर कार्रवाई कर रही है। इस बीच चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई से जुड़े कई परिसरों पर कथित टैक्स चोरी के सिलसिले में देशभर में छापेमारी की जा रही है। एक सूत्र ने बताया कि आयकर विभाग ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है। सूत्र ने कहा कि छापेमारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु और देश के कुछ अन्य हिस्सों में की जा रही है।

ये भी पढ़ें..‘डिस्को किंग’ बप्पी दा के निधन पर क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि, सचिन-विराट ने किया भावुक पोस्ट

आईटी टीम के अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित कई बही खातों को स्कैन किया। इस दौरान पिछले तीन वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड और कंपनी के रिकॉर्ड भी चेक किए गए। आईटी अधिकारियों ने कंपनी के सहयोगियों, ग्राहकों और भागीदारों की एक सूची तैयार की जिसमें इसके विदेशी और देश आधारित भागीदार शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय कानूनों का पालन कर रही है, लेकिन किसी भी कर चोरी में शामिल नहीं है। वह भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा।

बता दें कि इससे पहले बीते साल दिसंबर में आयकर विभाग की टीम ने देशभर में मौजूद चीनी मोबाइल कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप (Oppo Group) और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में छापा मारा। बताया गया कि चीनी कंपनियों द्वारा नियम तोड़े जाने पर यह छापेमारी की गई।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने लगातार चीनी कंपनियों पर सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। हाल ही में 54 चीनी एप पर बैन लगाने के बाद अब आयकर विभाग ने चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे के कई कार्यालयों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले में की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें