कोडरमा: आयकर विभाग ने कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर स्थित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें मुख्य रूप से ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ के आवास, कार्यालय, राइस मिल, बीएड कॉलेज के अलावा उनके संबंधी के कन्हैया मिष्ठान सहित अन्य जगहों पर एक साथ रेड मारी गई। इसमें आर्यन हॉस्पिटल भी शामिल है।
आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की शाम को ही शहर के कई प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे शुरू किया। शहर के कन्हैया मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान किसी भी ग्राहक को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जांच के दौरान ग्राहकों और अन्य लोगों को रोकने के लिए पुलिस मुख्य गेट पर तैनात रही, जबकि अधिकारी कागजातों की छानबीन में जुटे रहे। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में भी सोमवार और मंगलवार को आयकर का सर्वे जारी रहा। रेड को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। रेड में कोडरमा, हजारीबाग एवं रांची की टीम शामिल है।
ये भी पढ़ें..‘लड़कियों को गलत साबित करना बंद करो’, आकांक्षा दुबे की मौत…
उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में ग्रिजली चिटफंड कंपनी शुरू हुआ था और आज ग्रिजली विद्यालय, बीएड कॉलेज, बचपन स्कूल, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, राइस मिल के अलावा भी कई व्यवसाय तथा निवेश हैं। यहां आयकर की रेड होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की बातें चर्चा में है। झुमरीतिलैया में आर्यन हॉस्पिटल में भी आयकर की टीम ने सर्वे किया. जिसके संचालक डॉ प्रवीण कुमार हैं। इधर, आयकर छापेमारी की खबर के बाद मंगलवार को ग्रिजली के कुछ अन्य कार्यालयों में ताला लटका पाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)