सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ सहित 6 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

59

मुंबई: फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित आवास और ऑफिस सहित 6 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने एकसाथ छापेमारी की। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि यह कार्रवाई अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप में की गई है।

सूत्रों के मुताबिक सोनू सूद के मुंबई स्थित आवास और ऑफिस सहित 6 ठिकानों पर आयकर की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद आयकर की टीम अपने ऑफिस लौट गई, लेकिन कोई दस्तावेज अपने साथ नहीं ले गई है। सोनू सूद ने इस वर्ष आयकर भरा है। इसमें कहीं तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। इसकी छानबीन के लिए ही आयकर की टीम सोनू सूद के ठिकानों पर गई थी।

यह भी पढ़ेंः-कैट ने ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ शुरू किया हल्ला बोल अभियान,…

उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों की बड़े पैमाने पर मदद की थी। सोनू सूद आज भी सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे लोगों को जवाब देते और उन तक मदद पहुंचाते नजर आ जाते हैं। वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे को लेकर अभी तक एक्टर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। महाविकास आघाड़ी सरकार के साथ सोनू सूद के रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसको सुलझाने के लिए वे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)