Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा एमएलसी पम्पी जैन के प्रतिष्ठानों से आयकर को मिली दो करोड़...

सपा एमएलसी पम्पी जैन के प्रतिष्ठानों से आयकर को मिली दो करोड़ की नकदी

लखनऊः इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद दो और इत्र कारोबारियों के यहां डीजीसीआई और आयकर की टीम छापेमारी कर रही है। दूसरे दिन इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी और फौजान मलिक के प्रतिष्ठानों से टीम को क्रमश: दो करोड़ और ढ़ाई करोड़ रुपये की नकदी मिली है। हालांकि अभी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है और नकदी बढ़ने की संभावना है।

जीएसटी की डीजीसीआई टीम और आयकर की टीम संयुक्त रुप से कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के यहां से छापेमारी करके करीब दो सौ करोड़ रुपये की नकदी बरामदी हुई। इसके बाद टीम सपा एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के करीब 35 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई शुरु हुई। दूसरे दिन शनिवार को पुष्पराज और फौजान मलिक के प्रतिष्ठानों से क्रमश: दो करोड़ और ढ़ाई करोड़ की नकदी मिली है। दोनों कारोबारियों के कन्नौज के आवास व प्रतिष्ठानों पर अभी छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

आयकर विभाग की टीम ने फौजान मलिक के घर पर एचडीएफसी बैंक के कर्मियों को बुलाकर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई है। टीम ने फौजान के कारखाने से प्रिंटर, कंप्यूटर को भी जब्त कर लिया है। छापे में आयकर विभाग को जानकारी भी मिली है कि पम्पी जैन मध्य एशिया के देशों से करीब 40 करोड़ निवेश के रूप में अपने कारोबार में लाए। आयकर विभाग जांच कर रहा है कि इस रुपये को किस तरह से लाया गया है। साथ ही पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां मिले स्टाक का भी रजिस्टर से सत्यापन किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें