Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व सपा एमएलसी समेत 9 रियल एस्टेट कारोबारियों के घर पर आयकर...

पूर्व सपा एमएलसी समेत 9 रियल एस्टेट कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी

झांसीः महानगर में सुबह से चल रही चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी देर शाम तक जारी रही। सूत्रों की मानें तो सुबह 2 महत्वपूर्ण नामों से शुरू हुआ छापामारी का सिलसिला देर शाम तक 9 कि संख्या तक जा पहुंचा। शाम तक इतने सारे नामी गिरामी बिल्डर्स के घर एक साथ इन्कम टैक्स की रेड की खबर ने महानगर में हड़कम्प मचा दिया। टीम ने सभी कारोबारियों के घर में देर शाम तक पुलिस की मुस्तैदी में दस्तावेज खंगालने का काम जारी रखा। हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बुधवार को अचानक आयकर विभाग की कई टीमों ने शहर समेत बुंदेलखंड के कई चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर दस्तक दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सभी के घरों पर पहरा भी बिठा दिया। लोगों का अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाना बंद कर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। यह कार्य सुबह से शुरू हो कर देर शाम तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें..अगस्त्य नंदा के साथ डिनर डेट पर पहुंची सुहाना खान, क्राॅप…

इन चर्चित कारोबारियों में घनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक सपा के पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव व उनके भाई विशन सिंह यादव, बसेरा बिल्डर्स के मालिक सिविल लाइन्स निवासी वीरेंद्र राय वीरेंद्र राय,जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल,संजय अरोरा,आनंद अग्रवाल, शिवा सोनी आदि बिल्डर्स शामिल बताए जा रहे हैं। कोई भी अधिकारी अब तक अधिकृत बयान देने को आगे नहीं आया है। देर शाम तक कई बार प्रयास के बाद भी सभी कुछ भी कहने से कतराते रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें