गुवाहाटी (Assam): आयकर विभाग ने आज अवैध कोयला सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी आज तड़के शुरू हुई। विभागीय अधिकारियों ने कोयला माफिया से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने असम के तिनसुकिया जिले के मार्गेरिटा में कथित कोयला माफिया बयानी गणेश, सुनील गुरुंग और गुविन छेत्री के आवास पर छापेमारी की। इन तीनों पर क्षेत्र में अवैध कोयला गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। गुविन छेत्री और सुनील गुरुंग दोनों के घर बारगोलाई बसबारी में हैं, जबकि बयानी गणेश का घर लिदु में थाना रोड पर है।
ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: एड्स पीड़ित बच्चों के लिए योजना लाएगी सुक्खू सरकार
यह अभियान कोयला खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। दिहिंग पटकाई नेशनल पार्क के भीतर अवैध कोयला खनन कार्य से जुड़ी खबरें काफी समय से आती रही हैं। प्रदेश में कई सरकारें आईं और गईं। लेकिन, कोयला माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं लगाया जा सका। वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करते हुए मार्गेरिटा और जगुन थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)