Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशयूपी-बंगाल की कई जगहों पर आयकर का छापा, करोड़ों की बेहिसाब आय...

यूपी-बंगाल की कई जगहों पर आयकर का छापा, करोड़ों की बेहिसाब आय आई सामने

रायपुरः उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की करीब 30 जगहों पर इनकम टैक्स की हुई छापेमारी में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की इस छापेमारी में करोड़ों की बेहिसाब आय का पता चला है। छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम ने तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज, हार्ड कॉपी डॉक्युमेंट्स, डिजिटल डाटा रिकवर करके जब्‍त किया था, इन दस्तावेजों से टैक्स चोरी के तमाम सबूत मिले हैं। सिविल कंस्ट्रक्शन में शामिल आरोपी बोगस खर्चे दिखाकर करोड़ों रुपए के खर्चे दिखा रहे थे। इनके पास से ब्लेंक बिल बुक, स्टेम्पस, बोगस सप्लायर्स के साइन हुए चैक बुक मिले थे इन सभी को जब्‍त किया गया है। एक कंपनी से 86 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगा है।

ये भी पढ़ें..देश में 6 हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में भी इजाफा

उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज सुबह -सुबह आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है । रायपुर और कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने रायपुर की चौबे कॉलोनी में आईटी ने रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक टीम रवि सिंघल के घर तथा शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर दबिश दी है। कोरबा में भी दर्री रोड़ स्थित व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर में छापा पड़ा है। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें