खाने में शामिल करें ये चीजें कभी नहीं बढ़ेगा मोटापा…

17

लखनऊः आज कल की बिजी लाइफ के चलते अक्सर हम हेल्दी डाइट (Healthy diet) पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हम बाहर के खाने पर निर्भर हो जाते हैं। जिससे हमारी जीवनशैली लगातार खराब होती चली जाती है। अगर आप इस समय वजन घटाने की जर्नी में हैं और अपनी हेल्दी डाइट को लेकर असमंजस में हैं तो आज हम अपनी इस खबर में आपकी मदद करने जा रहे हैं। जाहिर है, वजन कम करने के दौरान कई चीजों (जंक फूड) से परहेज करना पड़ता है और सख्त डाइट का पालन करना पड़ता है। सख्त डाइट का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको अपने खाने में कटौती करनी है, बस आपको सही मात्रा में सबकुछ खाना है।

फलों का सेवन

हमें रोजाना खाने के बाद कुछ ताजे फलों का सेवन जरूर करना चाहिए। जिससे हमारा पाचन तंत्र सही रहता है और शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व जैसे फाइबर, विटामिन्स और मिनिरल्स मिलते हैं।

भरपूर मात्रा में ले प्रोटीन

हमारे पूरे शरीर को सबसे ज्यादा जरूरत प्रोटीन की होती है, इसलिए हमें रोजाना भरपूर मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। खाने में हमें मूंग दाल, राजमा, चना इसके अलावा आप अंडे व नॉनवेज का भी सेवन कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

डेयरी प्रोडक्टस का करें इस्तेमाल

खाने में डेयरी प्रोडक्टस जैसे दूध, दही, पनीर, मट्टा आदि इन सबका सेवन करें इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और हेल्दी फैट होता है।

यह भी पढ़ेंः-क्या आप भी हैं मानसिक तनाव का शिकार..? ऐसे पाएं छुटकारा

हरी सब्जियों का सेवन जरूरी

हरी सब्जियों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनिरल्स पाये जाते हैं खास तौर पर आप लौकी, करेला, ब्रौकली, बीन्स आदि का सेवन करने से आप अधिक फैट से छुटकारा पा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)