Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का...

Gopeshwar News : जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

Gopeshwar News : चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में गुरुवार से जल जीवन मिशन के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है, जिसमें तमुण्डी, बिरसण सैरा, बगथल, भदूडा सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा  

वहीं मास्टर ट्रेनर अनूप सिंह चौहान ने कहा कि, जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सबको मिलकर जल के उचित प्रबंधन रख-रखाव करना होगा। साथ ही उनके विभिन्न पहलुओं पर विचारों को आदान-प्रदान भी बेहद जरूरी है, जिससे ग्राम पंचायत की पेयजल से संबंधित समस्या का स्थायी निराकरण हो सकें। प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने, जल का महत्व, अपव्यय, प्रबंधन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुद्धिकरण एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं अधिकार तथा ग्राम निगरानी समिति के कार्य और अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।

ये भी पढ़ें: इजरायली हमलों से 70 साल पीछे पहुंचा गाजा, युद्ध ने फिलिस्तीनी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह किया तबाह

Gopeshwar News : सहायक खंड विकास अधिकारी ने दी जानकारी    

इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य ने जल जीवन मिशन में घरेलू व्यर्थ जल का प्रबंधन, नाला निर्माण, सोख्ता गड्ढ़ा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, जल स्वच्छ रहेगा तो जीवन स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर अनूप चौहान, फारूक शेख, दीपक उपाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें