कांकेर में स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय का उद्घाटन, प्रदेश में खुलेंगे 10 नए काॅलेजः सीएम

42

cm-bhupesh-baghel-meeting

रायपुर: छत्तीसगढ़ में छात्रों को बेहतर और उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श विद्यालय की शुरुआत की गई। अब उसी तर्ज पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज (Swami Atmanand English Medium College) भी शुरू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कांकेर में प्रदेश के पहले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय (Swami Atmanand English Medium College) का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब से गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमने वर्ष 2020 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की। यह योजना राज्य में बहुत लोकप्रिय हुई। बैठक के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय की मांग की गयी।

उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में स्वामी आत्मानंद योजना के तहत 377 अंग्रेजी माध्यम और 350 हिंदी माध्यम के स्कूल चल रहे हैं। स्कूलों के साथ-साथ हमने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज (Swami Atmanand English Medium College) भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष 10 कॉलेज खोलने का लक्ष्य है। इनमें से एक कॉलेज का उद्घाटन कांकेर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों से अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में इसी माध्यम से शिक्षा मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: चुनाव से पहले सरकार में होंगे बड़े बदलाव, सीएम ने दिए संकेत

4 साल में 26,989 शिक्षकों की हुई भर्ती

पिछले साढ़े चार साल में 26 हजार 989 शिक्षकों की भर्ती की गई है। इससे पहले 14 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती की गई थी, जिसमें से 10 हजार 834 शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में 12 हजार 489 शिक्षकों की और भर्ती की गई है, जो प्रक्रियाधीन है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया गया है। बस्तर संभाग के 314 बंद स्कूलों को फिर से खोला गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)