रामगढ़: जिले का पतरातू किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां खूबसूरत डैम और हसीन वादियां पर्यटकों को खुद-ब-खुद लुभाती हैं। अब झारखंड सरकार यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसे कार्य करेगी कि हजारों लोगों का चूल्हा भी जलेगा। यह बातें गुरुवार को रामगढ़ जिले के पतरातू में पर्यटन बिहार गेस्ट हाउस का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। पर्यटन विभाग ने 20 करोड़ की लागत से इस गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से काफी आगे है। पहले तो यहां रजरप्पा में लोग पहुंचते थे लेकिन अब झारखंड आने वाला व्यक्ति पतरातू डैम एक बार जरूर घूमना चाहता है। पररातू पहले से ही खूबसूरत था लेकिन इसे और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। झारखंड पहले लोहा, कोयला तथा अन्य खनिजों के लिए जाना जाता था लेकिन अब यह राज्य पूरे देश में पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाएगा। यहां हर मौसम में लोग घूमने आते हैं। उन्होंने कहा कि आज पतरातू रिसोर्ट और पर्यटन बिहार गेस्ट हाउस आम लोगों के लिए समर्पित है।
सैलानी जल्द ले सकेंगे रोप-वे का मजा –
पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि पतरातू को और भी आकर्षक बनाएंगे इसके लिए कई प्रारूप बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां आने वाले सैलानियों को रोप-वे का भी मजा मिलेगा। छह किलोमीटर के रेडियस में बनने वाले इस रोपवे से वे डैम, टापू और पहाड़ का नजारा देखेंगे। इसके अलावा रांची से पतरातु आने के लिए बस सेवा भी शुरू होगी।
ये भी पढ़ें..अब झारखंड में ही मिलेगा कैंसर का इलाज, 400 करोड़ से बने अस्पताल का सीएम कल करेंगे उद्घाटन
रूम से दिखेगा डैम का खूबसूरत नजारा –
पर्यटन मंत्री हाफिज उल हसन ने बताया कि पर्यटन बिहार गेस्ट हाउस का हर कमरा पर्यटकों के सुविधा के अनुसार बनाया गया है। इसमें 20 कमरे, 4 स्वीट रूम, 2 बैडरूम का 16 कमरा बनाया गया है। सभी कमरों से पतरातू डैम का नजारा साफ-साफ दिखेगा। इसके अलावा हॉल, मीटिंग रूम और कैंटीन की भी व्यवस्था है। यहां आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए बेहद खूबसूरत स्विमिंग पूल भी बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)