Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : नर्सों ने बांह पर काला फीता बांधकर 23 सूत्रीय...

Gopeshwar News : नर्सों ने बांह पर काला फीता बांधकर 23 सूत्रीय मांगों को लेकर जताया विरोध

Gopeshwar News : उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन चमोली की ओर से अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से बांह पर काला फीता बांध कर सांकेतिक विरोध शुरू कर दिया गया है। बता दें, एसोसिएशन का विरोध विभिन्न चरणों से होता हुआ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार तक किया जाएगा।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार और महामंत्री आकांक्षा चौहान ने बताया कि, लंबे सयम से उनका संगठन अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से विभिन्न माध्यमों से पत्राचार करता आ रहा है, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से प्रदेश कार्यकारणी की तरफ से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War : इजरायल ने अब हिजबुल्लाह के ‘खजाने’ को बनाया निशाना, तबाह किए अरबों डॉलर

Gopeshwar News : तीन दिनों तक काला फीता बांधकर किया जाएगा विरोध   

बता दें, पहले चरण में तीन दिनों तक बांह पर काला फीता बांध कर सांकेतिक विरोध दर्ज किया जाएगा। उसके बाद 24 से 26 अक्टूबर तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 27 और 28 अक्टूबर का सामुहिक अवकाश किया जाएगा तथा 29 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू किया जाएगा और जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री आकांक्षा चौहान, दीपा नेगी, अनुराधा बत्रा, सुगंधा, पूनम पंखोली, प्रेमा कुमारी, लक्ष्मी रावत, विमला मैसी, दीपा शाह, जया बडवाल, नेहा, शोभा रावत आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें