मथुराः राधा रानी की नगरी बरसाने में मंगलवार शाम लट्ठमार होली के अवसर पर जमकर लट्ठ बरसे। हुरियारिनों ने लाठियों से पूरे जोश के साथ प्रेम पगी लाठियां हुरियारों पर भांजी। ढाल से बचाव करते हुए खूब हुई हंसी मजाक। इस होली को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी।
आईजी आगरा, जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय लठ्ठमार होली पर पूरे दिन व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए होली का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। हुरियारों और हुरियारन के बीच फाग गीत पर पुरुषों ने जबरदस्त डांस किया।
सुबह से ही समूची बरसाना राधा नगरी उत्साह और उल्लास से लबरेज दिखाई दी। देश दुनिया में विख्यात लठ्ठमार रंगीली होली का आनंद उठाने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कस्बे की हर एक गली श्रद्धालुओं के आवागमन की चहल पहल की गवाह बनी। रंगीली गली में तो पैर रखने को भी जगह नहीं मिली। बालक, युवा और वृद्ध सभी का जोश देखते ही बन रहा था। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गहवर वन की परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु जोश व मस्ती से नाचते हुए होली के भजन गाते चल रहे थे। श्रद्धालुओें ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
बरसाना कस्बे की गलियों में खड़े स्थानीय लोगों ने परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं पर गुलाल और रंग की बारिश की। श्यामा श्याम मंदिर, गोपाल जी मंदिर, राम मंदिर, सांकरी खोर, विलास गढ़, गह्वर वन, रस मंदिर, मोर कुटी, राधा सरोवर, मान गढ़, दानगढ़ और कुशल बिहारी मंदिर से होते हुए परिक्रमार्थी लाडिली जी के मंदिर में पहुंचे। मंदिर में लोगों ने राधा रानी के चरणों में गुलाल भेंट किया।
दोपहर करीब दो बजे नंदगांव से हुरियारों के टोल के टोल आने शुरू हो गए। हुरियारों की जोश और उमंग देखते ही बन रही थी। धोती और बगलबंदी पहने हुरियारे कंधे पर ढ़ाल रखे हुए हैं। बरसाना के गोस्वामी समाज के मुखिया के नेतृत्व में हजारों बरसानावासी उनके स्वागत को जा पहुंचे हैं। भांग की ठंडाई में केवड़ा, गुलाब जल ओर मेवा घोल कर हुरियारों को पिलाई जा रही है। प्रिया कुंड पर पाग बांधने के बाद हुरियारे लाडिली जी मंदिर की ओर चल दिए हैं। दरसन दे निकरि अटा में ते दरसन दे गाते हुए हुरियारे मंदिर में प्रवेश कर गए। कान्हा की प्रतीक ध्वजा को मंदिर में किशोरी जी के पास रख दिया गया। जो इस बात का प्रतीक है कि नटवर नंद किशोर फाग खेलने के लिए बरसाना आ चुके हैं। मंदिर में दोनों गांवों के गोस्वामियों के मध्य संयुक्त समाज गायन किया गया। समाज गायन में दोनों पक्ष एक दूसरे पर प्रेम भरे कटाक्ष करने लगे।
समाज गायन के बाद हुरियारे मंदिर से उतर कर रंगीली गली में आ पहुंचे। रंगीली गली में हुरियारिनें अपने द्वारों पर टोल बना कर खडी हुई है। हुरियारिनें लाठियां लेकर हुरियारों पर टूट पडी। हुरियारों का बच के निकलना बडा मुश्किल हो गया। हुरियारिनों के लाठी प्रहारों को हुरियारों ने बडी कुशलता से अपनी ढ़ालों पर झेलना शुरू कर दिया। एक ओर हुरियारिने पूरे जोश से लाठियां बरसा रहीं थीं। वहीं हुरियारे किसी कुशल योद्धा की तरह सिर पर ढाल का आवरण रखे उछल-उछल कर खुद को बचा रहे थे। इस आनंदपूर्ण दृश्य को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे थे। लोग घंटो पहले से आस-पास के मकानों की छतों, छज्जों आदि पर जमे थे कि लठ्ठमार की एक झलक देख सकें। वहीं एसएसपी ने लठमार होली का जमकर आनंद लिया। इस अनूठी और अलौकिक बरसाना की लठ्ठमार होली को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को 06 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया। 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। होली देखने को पुलिस और प्रशासिनक अधिकारियों का डेरा जमा रहा। जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडे ने बरसाने में कैंप कर पल-पल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। राधा बिहारी दास इंटर कालेज में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। ब्रज के विकास और कान्हा की नगरी के पुराने अस्तिव को उभार कर ला रहे ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत और सीआईओ नगेन्द्र प्रताप कई माह से ब्रज की होली के लिये तैयारी कर रहे थे।