Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबीते 24 घंटों में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों से फिर...

बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों से फिर पसरा भय, 11 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 11 हजार, 919 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 470 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार, 242 दर्ज की गई। कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में वहां छह हजार, 849 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 61 मरीजों मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत हो गयी है। पिछले चार दिनों से संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे ही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देश में अब एक लाख 28 हजार,762 एक्टिव मामले हैं।

यह भी पढ़ें-कुलगाम मुठभेड़ में TRF कमांडर सिकंदर समेत पांच आतंकी ढेर

कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 38 लाख, 85 हजार, 132 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 62 करोड़, 82 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 114 करोड़, 46 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें