आबकारी घोटाला मामले में के. कविता को बड़ी राहत, कोर्ट ने कही ये बात

0
20
k-kavita-ed-office

k-kavita-ed-office

 

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में बीआरएस नेता के. कविता को उस समय बड़ी राहत मिली जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ किसी भी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर 26 सितंबर तक रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि अब अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी।

आवास पर पूछताछ की मांग

बता दें कि के. कविता को आज प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) 15 सितबंर यानि आज पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि वो के. कविता को 26 सितंबर तक कोई समन जारी नहीं करेंगे। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता से 11 मार्च को पूछताछ की थी। याचिका में कविता ने कहा कि नियमों के मुताबिक एक महिला को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता है। इस लिए उनके आवास पर ही उनसे पूछताछ होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-पहले लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट फिर यमुना में फेंक दिया शव, सच्चाई जानकर…

सीए बुची बाबू पहले ही गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच ने 27 मार्च को आदेश दिया था कि कविता की याचिका को पहले से लंबित नलिनी चिदंबरम की याचिका साथ जोड़ी जाए। अदालत ने कविता को ईडी की ओर से समन जारी करने और किसी अन्य कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। बता दे कि इस मामले में सीबीआई ने कविता के सीए बुची बाबू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)