साहिबगंज: साहिबगंज (Sahibganj) के नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्टा भगवान मस्तल गली निवासी कृष्णा ओझा के पुत्र नीतीश ओझा उर्फ ओमजी ओझा (18) ने मंगलवार की देर रात लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि कृष्णा ओझा सेना से रिटायर हुए थे। फिलहाल साहिबगंज मंडल कारा में कार्यरत हैं। उनके पास एक लाइसेंसी राइफल भी है। पत्नी, छोटे बेटे व अन्य रिश्तेदारों के साथ राजगीर मलमास मेला घूमने गये थे। घर में नीतीश के बुजुर्ग नाना थे। वे घर के बरामदे में लेटे हुए थे। इसी दौरान नीतीश ने कमरा बंद कर खुद को गोली मार ली। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। नाना ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को मामले की जानकारी दी। वे लोग घर आए और किसी तरह कमरे में झांककर देखा तो नीतीश खून से लथपथ पड़ा था।
ये भी पढ़ें..Koderma: मणिपुर हिंसा के खिलाफ I.N.D.I.A. नेताओं ने बुलंद की आवाज
इसके बाद नगर थाने में जाकर सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। वह दो भाइयों में बड़ा था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से की। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने किसी को वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। उनकी मदद से घटना की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)