रोहतक: साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत पुलिस ने नए 5जी कॉलिंग को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। सहायक पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने मंगलवार को बताया कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है। जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5जी नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5जी नेटवर्क में शिफ्ट करने के नाम पर वे यह सुनिश्चित करते हैं कि पीडित के मोबाइल में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो, जिसके माध्यम से वे अपने मोबाइल तक रिमोट एक्सेस प्राप्त कर सकें। इससे उनके बैंक खातों से धन की हानि होती है।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर: खेत बने तालाब! किसानों की फसलें पानी भरने से पूरी…
सहायक पुलिस अधीक्षक ने लोगों का आह्वान किया कि वे इस तरह की कॉलों में भाग ना लेने और साइबर अपराधी के झासे मे ना आने। साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता है तो वह तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दे और साइबर हेल्पलाइन डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…