नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में नए साल का जश्न मनाने की बात कर युवती को कार में घसीटने का मामला सामने आया है। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने युवती पर तेजाब डालने के लिए बोतल निकाल ली। 19 साल की पीड़िता किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी और उसने अपने परिवार को कॉल कर खबर दी। तुरंत ही परिजन वहां पहुंच गए।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और छेड़छाड़ की दो अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित योगविंद्र यादव (27) को गिरफ्तार कर लिया। पांडव नगर थाना पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ पांडव नगर इलाके में रहती है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। पीड़िता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह घर से पास की दुकान पर सामान लेने के लिए निकली। अभी वह दुकान जा ही रही थी कि इलाके में रहने वाले आरोपित योगविंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया।
आरोपित जबरन पीड़िता को नए साल का जश्न मनाने की बात कर अपनी कार में घसीटने लगा। मना करने पर आरोपित पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी देने लगा। युवती ने हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपित ने अपनी जेब से तेजाब की बोतल निकाल ली। पीड़िता ने किसी तरह आरोपित से हाथ छुड़ाया और शोर मचा दिया। इसके बाद परिवार को कॉल कर दी।
खबर मिलते ही परिवार वहां पहुंच गया। बाद में पीड़िता को थाने लाया गया। वहां उसका बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया। आरोपित योगविंद्र की तलाश शुरू की गई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को पांडव नगर थाना एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)