Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशखरगोन में कलेक्टर ने नोडल ऑफिसर की बैठक लेकर की मतदान तैयारी...

खरगोन में कलेक्टर ने नोडल ऑफिसर की बैठक लेकर की मतदान तैयारी की समीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Khargone : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को मतगणना कार्य में लगे सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली और मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा आगामी दिनों में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में तीन चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा, मतगणना परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी मतगणना कर्मियों, उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की जांच की जाएगी और उनके मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त कर ली जाएंगी। मतगणना परिसर के गेट के पास प्रत्याशियों व मुख्य एजेंटों के लिए सुविधा केंद्र बनाया जायेगा। जहां दोनों को मोबाइल रखने और बात करने का अधिकार होगा। अन्य एजेंटों को किसी भी प्रकार के मोबाइल के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः-एक्ट्रेस लैला खान और फैमिली के हत्यारे परवेज टाक को सजा-ए-मौत, फार्म हाउस में मिले थे कंकाल

स्ट्रांग रूम प्रातः 07 बजे से खोले जायेंगे

सबसे पहले पोस्टल बैलेट के लिए स्ट्रांग रूम 04 जून को सुबह 07 बजे खोला जाएगा। इसके बाद अन्य विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। अलग-अलग विधानसभाओं की गिनती अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभाओं की गिनती के लिए कुल 06 कोषांग एवं 01 डाक मतपत्र तैयार किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा को मतदान दलों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

इस प्रकार रहेगी मतगणना टीम

प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबलें होंगी, जिन पर 01 गणना पर्यवेक्षक, 01 गणना सहायक तथा 01 माइक्रो पर्यवेक्षक होंगे। इसके साथ ही प्रत्येक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 01 अतिरिक्त टीम दी जायेगी तथा 03 टीमें रिजर्व में रखी जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र बैरवा सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें