कलयुग में श्रवण कुमार बने दो भाई, मां को गंगा स्नान कराकर कांवर में बिठा तय की डेढ़ सौ किमी की पैदल यात्रा

11863

मथुरा: भगवान शिव की भक्ति में सराबोर नजर आ रही है मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी। यहां कांवर लाने वालों का रेला सोमवार देरशाम तक उमड़ता रहा। कोई बम बम बोल कर महादेवजी का अभिषेक करता नजर आ, तो कोई गंगा जल लाकर शिवरात्रि का इंतजार कर रहा है। वहीं बरसाना के गांव हाथिया के दो भाई अपनी बुजुर्ग मां को पालकी में बैठाकर अलीगढ़ स्थित रामघाट से कांवड़ लेकर सोमवार गोवर्धन पहुंचे, जो श्रवण कुमार के नाम से चरितार्थ हो रहा है।

भगवान भोले के भक्त गंगा घाट से गंगा जल लेकर शिवालयों पर पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर गंगा जल ला रहे हैं। मथुरा के शिवालयों में महा शिवरात्रि से एक दिन पहले ही भक्तों की कतार लगी हुई है। सोमवार देरशाम गोवर्धन के गांव अड़ींग में बरसाना के गांव हाथिया के रहने वाले मुकेश और हरिश्चंद्र अपनी अपनी बुजुर्ग मां को पालकी में बैठाकर जलाभिषेक करने पहुंचे। अपनी मां रामवती को बाकी घर वालों के साथ पालकी में बैठाकर अलीगढ़ स्थित रामघाट से कांवड़ लेकर आए।

हथिया गांव के रहने वाले भाई मुकेश और हरिश्चंद ने गंगा जी पर पहले मां को स्नान कराया और उसके बाद भगवान शिव के अभिषेक के लिए गंगा जल लिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने मां को कांवर में बनाई पालकी में बैठाया और फिर गंगाजल रखकर निकल पड़े भगवान शिव का जलाभिषेक करने। करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के दौरान यह दोनों भाई जिस रास्ते से निकले उस रास्ते पर इनको देखने बाले इनकी मां और भगवान के प्रति भक्ति की तारीफ किये बिना नहीं रह सके।