पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने सोमवार को छतरपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी के नारे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ की आलोचना की। खड़गे ने कहा कि वे खुद ही खुद को काट रहे हैं, बांट रहे हैं। दोनों को पहले यह तय करना चाहिए कि कौन सा नारा इस्तेमाल करना है।
कांग्रेस के लोगों को डराया जा रहाः Mallikarjun Kharge
झारखंड के छतरपुर (पलामू) में एक रैली में उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर कहा, ‘वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे’, यह किसी साधु का काम नहीं है। कोई आतंकवादी ऐसा कह सकता है, आप नहीं कह सकते। कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसा नहीं कह सकता। हम डरेंगे तो मर जाएंगे, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड चुनाव में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कांग्रेस के लोगों को डरा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के सिपाही देश के लिए अपनी जान दे सकते हैं, तो वे उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
बीजेपी के सिद्धांत और नीतियां ठीक नहीं
चुनाव में मोदी गठबंधन के नेताओं के घर ईडी भेजकर उन पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं, लेकिन इस बार जनता जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर उर्फ चुनू राम को वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रभारी गुलाब अहमद मीर ने भी सभा को संबोधित किया और गठबंधन प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की। छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर उर्फ चुनू राम ने कहा कि भाजपा नेता व असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कभी जपला को जिला बनाने की बात कहते हैं तो कभी छतरपुर को जिला बनाने की बात कहते हैं। उनके सिद्धांत और नीतियां सही नहीं हैं। उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, कांग्रेस नेता प्रणव झा, पलामू जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, छत्तरपुर नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन जायसवाल, झामुमो मेदिनीनगर नगर अध्यक्ष रंजीत रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश, युवा नेता ओबीसी जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, छत्तरपुर कांग्रेस नगर मंत्री मुस्ताक आलम उर्फ आलम, राजद नेता कैलाश यादव सहित सैकड़ों भारत एलायंस कार्यकर्ता उपस्थित थे।