प्रदेश Featured

हैदराबाद: भारी बारिश व बाढ़ से अब तक 50 लोगों की मौत, अभी छह दिनों तक जारी रहेगी आफत

 

हैदराबाद: हैदराबाद में इन दिनों भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। हालात संभालने मुश्किल हो रहे हैं। वहीं एक फिर से शहर में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हुआ है, जिस कारण यातायात बाधित हुआ है। राज्य सरकार के मुताबिक, भारी बारिश के चलते अब तक पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

बाढ़ के चलते अब तक 50 लोगों की मौत

भारी बारिश के चलते  शहर की सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति हो गई है। चारों ओर पानी ही पानी है। बारिश के चलते लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। निचले इलाकों में लोग अपने घरों के भीतर भी फंस गए हैं, क्योंकि यहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है। राज्य सरकार द्वारा राहत-बचाव का कार्य जारी है।  हैदराबाद में भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका चंद्रायगुट्टा है, जहां लोग जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए कोशिश में जुटे हुए हैं। हैदराबाद में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 50 लोगों की मौत हुई है। बारिश के चलते कई जानवरों के मारे जाने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो का विशेष अभियान, इस तरह हो रहा काम

अगले छह दिन तक और नहीं मिलेगी बारिश से राहत

हैदराबाद में अगले छह दिन बारिश पड़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तेलंगाना में तेज बिजली और बारिश की संभावना है। विभाग ने आज यानी रविवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को आंशिक तौर पर हैदराबाद में बादलों के साथ-साथ थोड़ी देर के लिए बारिश या गरज की संभावना है। वहीं सोमवार को भी शहर में आकाश में बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर बुधवार को बादल आकाश में छाए रहेंगे और गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का पूर्वानुमान है।

सीएम ने मांगी केंद्र सरकार से मदद

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बारिश के चलते हुई तबाही के मद्देनजर केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। रेड्डी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी और बारिश-बाढ़ से निपटने के लिए तत्काल 2,250 करोड़ रुपये की मदद की मांग की है ।