Home हरियाणा सस्ता आईफोन देने के नाम पर बैंक कर्मचारी से की लाखों की...

सस्ता आईफोन देने के नाम पर बैंक कर्मचारी से की लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

fatehabad-news

Fathehabad News : साइबर ठगों ने सस्ता आईफोन व रिंग देने के नाम पर भट्टू पीएनबी के हैड कैशियर से एक लाख 66 हजार रुपये ठग लिए। इस बारे पीडि़त व्यक्ति ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद शुक्रवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैंक कर्मचारी से की लाखों की ठगी 

पुलिस को दी शिकायत में शेखुपुर दड़ौली निवासी ताराचन्द ने कहा है कि, वह पंजाब नेशनल बैंक भट्टू मण्डी में हैड कैशियर के पद पर कार्यरत है। सितम्बर में उसके व्हाटसअप पर एक युवक ने एक रिंग और आई-फोन की फोटो भेजी और कहा कि, इसकी कीमत तीन लाख रुपये है और उसे यह दोनों एक लाख 66 हजार में मिल सकते हैं। इसके बाद युवक ने उससे 41 हजार रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में व एक लाख 25 हजार रुपये उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसे दोबारा फोन आया और युवक ने कहा कि शाम तक उसे कोरियर मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Fatehabad Road Accident : दो अलग- अलग हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

Fathehabad News :  मामले की जांच में जुटी पुलिस   

शाम तक जब उसे कोई कोरियर नहीं मिला तो उसने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया लेकिन युवक ने उसका फोन नहीं उठाया। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version