Fatehabad Road Accident : दीपावली की रात दो अलग अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि,7 दोनों युवक बिहार के रहने वाले थे और यहां रहकर काम करते थे।
तेज बाइक की टक्कर मे दो लोगों की मौत
गौरतलब है कि, बिहार के अररिया के भवानीपुर निवासी 19 वर्षीय अशोक और 32 वर्षीय प्रदीप टोहाना के मनियाना रोड स्थित एक राइस मिल में काम करते थे। रात को दोनों मिल में काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही वे भाखड़ा नहर की सिरसा ब्रांच के दमकौरा पुल पर पहुंचे तो तेज मोड़ पर अचानक बाइक बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को टोहाना नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्रदीप को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पराली से भरी ट्रॉली टकराई
वहीं दूसरे हादसा रतिया-टोहाना रोड पर चिम्मो के पास एक पराली से भरी ट्रॉली से बाइक के टक्कराने से हुआ। बिहार के रहने वाले राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि, उसका भांजा शशी भूषण गांव धारसूल स्थित एमपी राइस मिल में काम करता था। गत दिवस शाम को शशी भूषण व बिहार का ही बबलू दोनों बाइक से उससे मिलने के लिए आ रहे थे। वह चिम्मो में मैरिज पैलेस के पास पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रॉली में पराली भरी होने के कारण वह काफी फैली हुई थी। तभी पराली की गांठ से टकरा जाने से दोनों सड़क पर गिर गए।
ये भी पढ़ें: दीपावली की रात कई जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Fatehabad Road Accident : इलाज के दौरान दो घायल की मौत
बता दें, इस हादसे में बाइक सवार शशीभूषण व बबलू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ने दोनों को रतिया के अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राकेश ने बताया कि शशी भूषण की हिसार के एक निजी अस्पताल में देर रात को उसकी मौत हो गई।