मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है। शहनाज गिल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त है। उन्होंने काफी कम समय में कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनायी है। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना एक घर भी खरीद लिया है। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लगातार अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) की शूटिंग भी कर रही हैं। बीते दिनों उनके शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने शिरकत की थी। राधिका आप्टे शहनाज के शो अपनी फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ के प्रमोशन के लिए आयी थीं। शो में राधिका आप्टे और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने काफी गॉशिप की।
View this post on Instagram
वहीं अब शहनाज के शो में बॉलीवुड की एक और सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट शिरकत करेंगे। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सोशल मीडिया पर अपने चैट शो के अपकमिंग एपिसोड की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में शहनाज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा कि ‘आज एक्टिंग के भगवान नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ शूट किया। क्या वाइब और एनर्जी है। बहुत मज़ा आया।’ तस्वीरों में ब्लैक कलर की आउटफिट में शहनाज गिल हमेशा की ही तरह काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं सूट में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी हैंडसम लग रहे हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..The Kerala Stroy BO Collection: विवादों के बीच फिल्म ‘द केरला…
तस्वीरों में शहनाज और नवाजुद्दीन की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। शहनाज के चैट शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का प्रमोशन करेंगे। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। ’जोगीरा सारा रा रा’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि शादी एक टॉर्चर है और इससे बचने के लिए क्या जुगाड़ किया जा सकता है? फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) नजर आयेंगी। यह पहला बार है जब किसी फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को रोमांस करने का अवसर मिलेगा।
View this post on Instagram
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)