Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबुंदेलखंड में सूखे तालाब, कुएं, झील और चेकडैम सब होंगे लबालब

बुंदेलखंड में सूखे तालाब, कुएं, झील और चेकडैम सब होंगे लबालब

लखनऊः  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड में हर खेत को पानी और हर घर में नल पहुंचाने की योजना पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश की बूंदों को बचाकर खेत तक पहुंचाने के लिए तमाम सूखे तालाबों को गहरा किया जा रहा है। पुराने कुओं का जीर्णोद्धार हो  रहा है। नए तालाब, कुएं और चेकडैम भी बनाए जा रहे हैं, जिन्हें इस बरसात में लबालब भर कर फसलों को लहलहाने की योजना है। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बुंदेलखंड की धरती पर व्यर्थ बह जाने वाले बारिश के पानी को रोकने के  लिए बनाए जा रहे चेकडैम बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बुंदेलखंड के सातों जिलों में चेकडेम का निर्माण बरसाती नालों पर किया जा रहा है। बारिश के दौरान इन नालों से बड़ी मात्र में पानी व्यर्थ बह जाता है, जिसे चेकडैम से रोक लिया जाएगा। अधिकारी इसके दो फायदे बताते हैं। एक तो अधिक समय तक पानी रुके रहने से जमीन में रीचार्ज होता है वहीं तालाब, कुएं व नालों में एकत्र पानी सिंचाई के काम आता है। बनाए जा रहे इन चेकडैम और तालाबों से बुंदेलखंड की सूखती जमीन को काफी राहत मिलेगी। झांसी के जिलाधिकारी ए वामसी खुद ही जिले में बनाए जा रहे चेकडैम, तालाब और कुओं के निर्माण पर नजर रख रहे है। हर हफ्ते वह खुद मौके पर जा कर निर्माण कार्यों की प्रगति का आंकलन कर रहे हैं। जिलाधिकारी वामसी के मुताबिक, बुंदेलखंड में सूखा किसी से छिपा नहीं है। यहां पर हर साल तालाब और जलाशय सूख जाते हैं। कुएं का पानी नीचे चला जाता है।  बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले हर जिले में पानी के लिए त्राहि-त्राहि हो जाती है। जिसे ध्यान में रहते हुए सैकड़ों तालाबों को गहरा किया जा रहा है, नए तालाब और चेकडैम बनाए जा रहें हैं। झांसी में सूखे से निपटने के लिए ‘वन विलेज, वन पॉन्ड’ योजना भी शुरु की गई है। इसके तहत 405 गांव के तालाबों को पुनर्जीवित किया गया है। इसी तरह से बुंदेलखंड के जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट जिले में भी चेकडैम, तालाब और कुए बनाने तथा उनका जीणोद्धार करने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। 

अर्जुन सहायक नहर इसी साल हो जाएगी पूरी 

अधिकारियों के अनुसार बुंदेलखंड के हर खेत को पानी पहुंचाने की मंशा के तहत महोबा, हमीरपुर और बांदा के करीब 45000 हेक्टेयर खेतों को सिंचित करने वाले अर्जुन सहायक नहर भी इसी साल पूरी हो जाएगी। इसके पूरा होने से 1.5 लाख किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा भवानी बांध, रसिन, लखेरी, रतौली, बंडई, मसगांव एवं चिल्ली, कुलपहाड़ एवं शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना और जाखलौन नहर प्रणाली की पुर्नस्थापना से करीब ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, महोबा की करीब 19000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित होगी और 16,000 अधिक किसान लाभान्वित होंगे। सिंचाई की उक्त योजनाओं को लेकर ही यह दावा किया जा रहा है, सूबे की यह  सिचाई परियोजनाएं पूरी होने पर किसानों के खेतों को पानी मिलेगा और कृषि उत्पादन में इजाफा होगा। इसके साथ की किसानों की आय वृद्धि भी होगी। इन योजना और तालाब, चेकडैम और कुओं आदि के निर्माण तथा पुराने कुओं, तालाब आदि के कराए जा रहे जीर्णोंद्धार को लेकर अधिकारियों का दावा है कि इस बार बुंदेलखंड में सूखे तालाब, कुएं, झील और चेकडैम सब लबालब भरे दिखाई देंगे। 

 जून तक बन जाएंगे 106 चेकडैम तथा 126 तालाब 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद से ही बुंदेलखंड में सिंचन क्षमता के विस्तार और वर्षा जल के संचयन पर जोर देना शुरु किया था। इसके तहत बुंदेलखंड पैकेज के तीसरे चरण में कुल 269 चेकडैम और 219 तालाब बनाने का फैसला किया गया। लघु सिचाई विभाग के जरिए यह निर्माण कार्य होना था। इनमें से 163 चेकडैम और 93 तालाब बीते वर्ष तक बना दिए गए और अब 106 चेकडैम तथा 126 तालाब बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आगामी जून माह तक यह निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें