spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगाय को बचाने की कोशिश में हाईवे पर पलटा गैस से भरा...

गाय को बचाने की कोशिश में हाईवे पर पलटा गैस से भरा कैप्सूल, टला बड़ा हादसा

 

मुरादाबादः मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर महाराणा प्रताप चौक के पास गाय को बचाने के प्रयास में गैस से भरा कैप्सूल पलट गया। इसमें ड्राइवर घायल हो गया। पलटे कैप्सूल को क्रेन की मदद से उठाने में करीब ढाई घंटे लग गए, साथ ही दमकल कर्मी पानी की बौछारे मारते रहे। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। गैस रिसाव के चलते प्रशासन ने दुकानें बंद करा दी और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। मंगलवार शाम को हाईवे पर पलटे कैप्सूल वाहन को उठाने और सीधा करने का काम शुरू हुआ और चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब नौ बजे गैस कैप्सूल को सीधा किया गया।

मंगलवार को मथुरा जिले के चड़गांव निवासी चालक ओमप्रकाश मथुरा गैस रिफाइनरी से कैप्सूल लेकर मथुरा से चंदौसी-मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार जा रहा था। महाराणा प्रताप चौक के पास अचानक गाय हाईवे पार करने लगी। चालक ओमप्रकाश ने बताया कि गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो बारिश के कारण गैस कैप्सूल हाईवे पर पलट गया। इससे एक दुकान का अगला हिस्सा भी टूट गया। गैस कैप्सूल के अगले हिस्से का पूरा शीशा टूट गया। शीशा लगने से चालक ओमप्रकाश के दोनों हाथों में चोट लग गई।

यह भी पढ़ेंः-Panchang 23 August 2023: बुधवार 23 अगस्त 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

हाइवे पर गैस कैप्सूल पलटने से हाइवे के पश्चिमी हिस्से में वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। गश्ती दल की सूचना के तुरंत बाद थाने के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गैस कैप्सूल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। इसी बीच मथुरा गैस रिफाइनरी फैक्ट्री को सूचना देने पर अधिकारी भी पहुंच गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अलावा कई दमकल गाड़ियां और कई क्रेनें भी मौके पर भेजी गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें