इमरान की गिरफ्तारी से पूरे देश में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

0
5

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। प्रदर्शनकारी लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय परिसर में घुस गए। जिससे वहां के हालत काबू से बाहर हो रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी मुख्यालय में तोड़फोड़ की गई और इमरान खान समर्थकों द्वारा कोर कमांडर के घर में आग लगा दी गई। धारा 144 लागू कर दी गई है और पाक सेना ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। लाहौर कैंट स्थित कॉर्प्स कमांडर के घर पर इमरान खान के समर्थकों ने हमला किया। सरगोधा, पेशावर, लाहौर और मरदान में कोर कमांडर मुख्यालय पर बड़े हमले हुए हैं।

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में प्रदर्शनकारी लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय परिसर में घुस गए हैं। केपीके के इमरान खान समर्थकों के एक बड़े पठान समूह ने पीएम हाउस, जीएचक्यू, आईएसआई कार्यालयों, कोर कमांडर हाउस, 111 ब्रिगेड और सीएम हाउस पर हमला करने के लिए हथियारों के साथ इस्लामाबाद और रावलपिंडी की ओर मार्च करना शुरू कर दिया है।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने 15 मिनट के भीतर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख और गृह सचिव को तलब किया। इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले मंगलवार को एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने कई मामलों में उनकी अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर की थी। खान वर्तमान में देश भर में 121 मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें देशद्रोह, आतंकवाद, ईशनिंदा और हिंसा भड़काने के आरोप शामिल हैं।

न्यायाधीश ने अतिरिक्त अटार्नी जनरल को भी 15 मिनट में अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को तलब करेंगे। उन्होंने कोर्ट परिसर में गिरफ्तारी पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि आप बताएं कि किस मामले में गिरफ्तारी हुई है। अटॉर्नी जनरल 15 मिनट की जगह 45 मिनट बाद कोर्ट पहुंचे, जिसके बाद चीफ जस्टिस भड़क गए। सुनवाई दोबारा शुरू होने के बाद चीफ जस्टिस ने गुस्से में कहा कि हमने आपको 15 मिनट के अंदर कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन आप 45 मिनट के बाद आए।

यह भी पढ़ेंः-कुर्मी नेताओं ने बंगाल में पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया आह्वान, इन मांगो को लेकर कर रहें प्रदर्शन

इस्लामाबाद आईजी ने जवाब दिया कि उन्हें इमरान की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से पता चला था। कोर्ट में इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट पेश करते हुए उन्होंने जज से कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। जज ने कहा कि अगर गिरफ्तारी कानून का उल्लंघन है तो मैं उचित आदेश जारी करूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)