इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मक्खियों और चींटियों के साथ जेल की सजा काट रहे हैं। दरअसल इमरान खान को सी कैटेगरी वाले बैराक में रखा गया है। जिसमें हत्या और चोरी से लेकर छोटे-मोटे अपराध करने वाले कैदियों को रखा जाता है। ये बैरकें आम कैदियों की होती हैं, जिस वजह से उन्हें किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी जाती।
वहीं इमरान की हालत को देखते हुए उनके वकील ने इस शिकायत के साथ इस्लामाबाद हाई कोर्ट में रिहाई याचिका दायर की है। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। अदालत द्वारा उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल भेजने का निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्हें पंजाब प्रांत की अटक जेल में रखा गया है। इमरान खान के अटॉर्नी जनरल नईम हैदर पंजोथा ने दावा किया है कि खान जेल में बेहद खराब हालात में रह रहे हैं। उन्हें खुले शौचालय वाले एक अंधेरे कमरे में रखा गया है। इसके अलावा दिन में मक्खियां मंडराती रहती हैं और रात में चींटियां आ जाती हैं। किसी को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं है, जैसे वह कोई आतंकवादी हो।
ये भी पढ़ें..Parliament: राज्यसभा से दो अहम बिल पास, एक सैन्य सुधारों की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर
हाईकोर्ट से किया रिहाई का अनुरोध
इन हालातों के बीच इमरान खान की ओर से उनकी रिहाई के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। इमरान के वकील ख्वाजा हारिस और गौहर अली खान ने याचिका दायर कर सजा रद्द करने की मांग की है। साथ ही याचिका में तोशाखाना मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले को कानून के खिलाफ बताया गया है।
याचिका में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि केंद्रीय अपील पर फैसला आने तक इमरान खान की सजा को निलंबित कर उनकी रिहाई का आदेश जारी किया जाए। यह भी कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट के जज द्वारा दिया गया फैसला पक्षपातपूर्ण और कानून की दृष्टि से अमान्य है और इसे रद्द किया जाना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)