Featured दुनिया राजनीति

Imran Khan का नामांकन पत्र खारिज, अब सुप्रीम कोर्ट में पूर्व Pak PM ने दी चुनौती

Imran Khan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी में फरवरी के महीने में आम चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियां राजनीतिक पार्टियां लगातार कर रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पंजाब में नेशनल असेंबली की दो सीटों के लिए उनके नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उनके नामांकन को खारिज कर दिया गया था। अब वो नामांकन खारिज किए जाने के बाद बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

Imran Khan का नामांकन खारिज

लाहौर के निर्वाचन अधिकारी ने बीते शनिवार को पंजाब के लाहौर और मियांवाली जिलों में नेशनल असेंबली (संसद) की 2 सीटों के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सुप्रीमो के नामांकन पत्रों को नैतिक आधार और तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के आधार पर खारिज कर दिया है। तोशाखाना मामले में Imran Khan को दो दिन की एनएबी हिरासम में भेजा गया

Imran Khan ने दी चुनौती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील ने बीते बुधवार को नामांकन पत्रों को खारिज किए जाने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी है। खान ने कहा कि, निर्वाचन अधिकारी ने उनके प्रस्तावकों और अनुमोदकों के उन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित नहीं होने पर भी आपत्ति जताई थी। जहां से वो चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'प्रस्तावक और अनुमोदक दोनों एनए-122 और एनए-89 से संबंधित हैं (और) आरओ की इस आपत्ति का कोई आधार नहीं है।' बता दें कि उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के फैसले को खारिज करने और उन्हें उन्हीं दो निर्वाचन क्षेत्रों से 8 फरवरी का चुनाव लड़ने की अनुमति देने के लिए कोर्ट से अपील की है। आपको बता दें कि इमरान खान पिछले साल अगस्त के महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। उन पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)