Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार लेकिन हवा अब भी बेहद खराब , 9 तारीख से खुलेंगे स्कूल

0
44

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में हवा चलने से प्रदूषण (Pollution) के स्तर में मामूली सुधार हुआ है। मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। नोएडा (उत्तर प्रदेश ) का एक्यूआई 309 और गुरुग्राम (हरियाणा) में 306 दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूल सुधार के साथ वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। प्राइमरी स्कूल 9 नवम्बर से खुलेंगे। हालांकि निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..NIA का दावा, डी-कम्पनी व्यापारियों व राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए रच रही साजिश

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर 0-100 के बीच होता है तो उसे अच्छा माना जाता है। 100-200 के बीच सामान्य माना जाता है यानि न अच्छा और न ही खराब। लेकिन 200-300 के बीच एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में आता है और 300-400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली में हवा की रफ्तार बेहतर होने के कारण एक्यूआई स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि बुधवार एक बार फिर स्थिति गंभीर हो सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता (Pollution) में पीछले तीन दिन सुधार हो रहा है। फिलहाल एक्यूआई लेवल 350 के नीचे बना हुआ है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले सेंट्रल पैनल ने एक्यूआई में सुधार होने पर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्य योजना ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को हटा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)