Home प्रदेश इंपिरिकल डेटा तैयार करने को लेकर सर्वदलीय बैठक में सहमति

इंपिरिकल डेटा तैयार करने को लेकर सर्वदलीय बैठक में सहमति

मुंबई: महाराष्ट्र के मदद व पुनर्वास मंत्री विजय बडेट्टीवार ने बताया कि ओबीसी वर्ग को राजनैतिक आरक्षण दिलाने के लिए इंम्पिरिकल डाटा जल्द से जल्द प्राप्त करने का निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में लिया गया है। राज्य के मुख्यसचिव इस मामले में राज्य पिछड़ा वर्ग से तालमेल बिठाकर यह काम करेंगे और तब तक होने वाले स्थानीय स्तर के चुनाव आगे सरकाने का भी प्रयास करेंगे।

जानकारी के अनुसार ओबीसी वर्ग के राजनैतिक आरक्षण के संदर्भ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथिगृह में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई। विजय बडेट्टीवार ने बताया कि इंपिरिकल डेटा तैयार करने की सूचना राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को दी जाए और उन्हें जल्द से जल्द यह डेटा तैयार करने के संदर्भ में निर्देश देने को लेकर और इस विषय पर महाधिवक्ता का अधिक मार्गदर्शन भी लिया जाए, इस पर बैठक में सहमति हुई है। आयोग की ओर से इंपिरिकल डेटा जल्द से जल्द तैयार किया जाए और यह रिपोर्ट आने पर विलंब होने पर उस समय स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के प्रस्तावित चुनाव कुछ समय के लिए आगे बढ़ाई जाए, यह विषय भी इस बैठक में निश्चित किया गया।

इस बैठक में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण, खाद्य एवं नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, मदद व पुनर्वास तथा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार, परिवहन मंत्री अनिल परब, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, सांसद इम्तियाज जलील, विधायक नाना पटोले, कपिल पाटिल समेत सर्वदलीय नेता सर्वश्री विनायक मेटे, जोगेंद्र कवाडे, शैलेंद्र कांबले और अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

Exit mobile version