Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बंगाल की खाड़ी की नमी का बस्तर के मौसम पर असर, मौसम...

बंगाल की खाड़ी की नमी का बस्तर के मौसम पर असर, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

weather-in--bastar-district

जगदलपुर: बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और बन रहे सिस्टम की वजह से बस्तर में रोजाना सुबह से बदली छाये रहने के साथ दिन चढ़ने पर दिनभर तेज धूप और गर्मी का असर रहता है, वहीं शाम होते ही बारिश होने लगती है। आज भी बस्तर जिला मुख्यालय में यही क्रम जारी रहा, बादल छाये हुए हैं, हल्की बूंदा-बांदी के बाद बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक तेज धूप के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से बस्तर में बारिश होती है। उन्होंने बताया बस्तर पहाड़ी और ऊंचाई में होने से नमी का प्रभाव रहता है। मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में कही-कही गरज-चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में कमी आई है। रविवार को जगदलपुर का अधिकतम तापमान 04 डिसे नीचे उतरकर 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 02 डिसे. लुढक क़र 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक चंद्रा के मुताबिक आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः-सावधान ! आ रहा है चक्रवात ‘मोका’, IMD ने जारी किया…

धनोरा में शुरू हुई तेंदूपत्ता की खरीद –

कोंडागांव जिले के धनोरा में तेंदूपत्ता खरीद शुरू हो गई है, निर्धारित तेंदूपत्ता खरीद केंद्र में ग्रामीण तेंदूपत्ता बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाले पत्ते और 50 नग की गड्डी बनाकर लाने कहा गया है। तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए जिला यूनियन स्तर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए लगाई जा चुकी है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अन्य विभाग के कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों में फड़ अभिरक्षक के रूप में लगाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें