Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश'साइकिल से उतर 'हाथी' पर सवार हुए इलियास ने बिगाड़ा 'स्वामी प्रसाद'...

‘साइकिल से उतर ‘हाथी’ पर सवार हुए इलियास ने बिगाड़ा ‘स्वामी प्रसाद’ का समीकरण

गोरखपुरः यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। लेकिन टिकट की आस लगाये बैठे दलों के कार्यकर्ताओं को जब टिकट नहीं मिला तो अधिकांश नेता बगावत की राह चुन रहें है। इससे राजनैतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को भी हाथी पर सवार हुए सपा के बागी इलियास अंसारी से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। कुशीनगर जिले की फाजिलनगर से मो.इलियास अंसारी ने भी बगावत की राह पर हैं। ये समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें..राजधानी में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद

स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ ठोकी ताल

मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शुमार और समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद मोहन सिंह के प्रतिनिधि रह चुके मो.इलियास अंसारी ने अब हाथी की सवारी करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से टिकट लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ ताल ठोंक दी है और स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए दिक्कत खड़ी कर दी है। फाजिलनगर में सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर ब्राह्मण व कुशवाहा हैं। इन दोनों जातियों के मतदाताओं की लगभग समान संख्या है।

मो. इलियास के समर्थक और मुस्लिम मतदाताओं का एक बड़ा धड़ा सपा के खेमे से काफी नाराज है। तकरीबन हर रोज कहीं न कहीं नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इधर, इलियास को बसपा से टिकट मिलने के बाद धरना प्रदर्शनों को छोड़कर इनके समर्थक अब प्रचार प्रसार में जुटे हैं। सपा के कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने भी स्वामी प्रसाद के खेमे में जाने की बजाय इलियास के पुराने संबंधों को ही तवज्जो देना मुनासिब समझा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें