हमीरपुर: सरीला तहसील क्षेत्र में बेतवा नदी पर संचालित रिरुवा बसरिया के तीन और जनपद जालौन के एक खंड में अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। जिसमें मौरंग खंड संख्या 22/14 में नदी की जलधारा में पट्टाधारक अड्डी बनाकर खाली पड़े बगल के खंड से मौरंग की निकासी करते मिले।
जांच में 750 घन मीटर मौरंग की अवैध निकासी करना पाया गया। साथ ही स्वीकृत क्षेत्र के बाहर चार पोकलैंड मशीनें अवैध खनन करती मिली। वहीं छह ट्रक अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग के पकड़े। वहीं अन्य दो पट्टों में लगे पीटीजेड कैमरा की दिशा गलत मिली। अधिकारियों की टीम देखकर वाहन चालक मौके से भाग निकले। इस मामले में एक पट्टाधारक के खिलाफ थाना जरिया में अवैध खनन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सरीला एसडीएम खालिद अंजुम ने पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम के साथ बेतवा नदी पर संचालित ग्राम रिरुआ बसरिया के खंड संख्या-22/14 में छापा मारा। यह खंड जनपद गोंडा के तहसील शेखपुरवा निवासी अतिकुर रहमान संचालित कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत क्षेत्र के बाहर चार पोकलैंड मशीनें मौरंग की अवैध निकासी करती मिली। वहीं छह ट्रक अवैध मौरंग को लोड कराते पकड़े गए।
जांच के समय पट्टा क्षेत्र में कोई पिलर लगा नहीं पाया गया। पीटीजेड कैमरा लगा मिला, किंतु सक्रिय नहीं पाया गया। पट्टाधारक द्वारा नदी की जलधारा में अड्डी बनी मिली, जिसे अधिकारियों ने मौके पर पोकलैंड मशीनों की सहायता से तुड़वा दिया। इसके बाद नदी की जलधारा को सुचारू रूप से प्रवाहित करा दिया गया। इसके अतिरिक्त पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बगल के खाली पड़े मौरंग खंड संख्या-22/15 में नदी की जलधारा में अड्डी बनाकर औसत 750 घनमी का अवैध खनन किया जाना पाया गया। एसडीएम ने चारों मशीनों व छह ट्रकों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक सीज किया है।
इस मामले में पट्टाधारक के विरुद्ध थाना जरिया में अवैध खनन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी तरह ग्राम रिरुआ बसरिया के खंड संख्या-22/4, 22/5 व जनपद जालौन में संचालित खंड संख्या एक का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खंड संख्या-22/4 व 22/5 में पिलर व पीटीजेड कैमरा लगा मिला, लेकिन पीटीजेड कैमरा की दिशा सही नहीं पाई गई, जिसे मौके पर ही सही दिशा व स्थान पर स्थापित कराया गया है। जनपद जालौन के खंड संख्या-1 की जनपद हमीरपुर की ओर से पैमाइश किए जाने के लिए खनिज सर्वेक्षक व राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया गया।
खड़ी फसल को मशीनों से रौंद कर रास्ता बनाने की शिकायत
राठ तहसील के टोलाखंगारन गांव में खनन कारोबारी नेे खेत में खड़ी फसल को पोकलैंड मशीनों से रौंदकर रास्ता बना लिया। खेत मालिकों के मना करने पर धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसडीएम राठ से की है। टोलाखंगारन गांव निवासी तुलाराम, मूरत सिंह, धरनीधर, आत्माराम, पुखा, मुन्ना लाल सहित अन्य किसानों ने बताया कि खनन कारोबारी ने जबरन खेत में कब्जा कर धर्मकांटा और पोकलैंड मशीन खड़ी कर ट्रकों की आवाजाही के लिए रास्ता बना लिया है। कहा खंड संख्या-5 के मौरंग पट्टाधारक ने उनकी बिना अनुमति के जेसीबी मशीन चलाकर फसल नष्ट कर दी है। मना करने पर धमकी दी जा रही है। किसानों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम राठ से की है। वहीं एडीएम ने लेखपाल को निर्देशित किया है पैमाइश कर जानकारी दें।