देश

Panki: पांकी में चलता मिला अवैध क्रशर, संचालक समेत तीन पर मुकदमा

palamu-surprise-inspection-of-crushers पलामू: अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार बुधवार को पांकी पहुंचे और अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार के साथ थाना क्षेत्र में संचालित क्रशरों का औचक निरीक्षण किया। बनखेता में पहले से सील किया गया क्रशर संचालित पाया गया। जिसके बाद क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया और वहां रखे 10 हजार सीएफटी बोल्डर पत्थर को जब्त कर लिया गया और बोल्डर ले जा रहे ट्रैक्टर को भी पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर के साथ-साथ 80 सीएफटी बोल्डर को जब्त कर लिया गया और क्रशर संचालक, ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

ट्रैक्टर समेत 80 सीएफटी पत्थर के बोल्डर जब्त

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी मनोज टोप्पो समेत खनन टास्क फोर्स की टीम ने क्रशरों का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में सबसे पहले मौजा केशरी नवागढ़ के संचालक अजय विश्वकर्मा के क्रशर का निरीक्षण किया गया, जहां क्रशर बंद पाया गया। इसके बाद मौजा रतनपुर पांकी बनखेता गांव पहुंचे जहां पूर्व से बंद पड़े क्रशर के पास अवैध रूप से ट्रैक्टर से पत्थर बोल्डर की ढुलाई की जा रही थी। पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग गया जिसके बाद ट्रैक्टर समेत 80 सीएफटी पत्थर के बोल्डर को जब्त कर लिया गया। ये भी पढ़ें..Palamu: कलश यात्रा में शामिल हुए छात्रों को प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, शिकायत

क्रशर मालिक पर FIR दर्ज 

इसके बाद जब क्रशर की जांच की गयी तो क्रशर चालू पाया गया और क्रशर के अंदर दस हजार सीएफटी बोल्डर पाये गये, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया और क्रशर मालिक अनुज सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। चालक सहित सभी संलिप्त लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इससे पहले भी क्रशर संचालक अनुज सिंह के खिलाफ 8 नवंबर 2022 और 16 दिसंबर 2022 को अवैध रूप से क्रशर चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)