Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अवैध काॅलोनियां बनीं परेशानी का सबब, जल निकासी न होने से पनप...

अवैध काॅलोनियां बनीं परेशानी का सबब, जल निकासी न होने से पनप रहे मच्छर

water-logging-in-dhamtari

धमतरी: बारिश के पानी की व्यवस्थित निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी नहीं होने के कारण कई वार्डों से अब तक बारिश का पानी नहीं निकल सका है। शहर में जलजमाव की समस्या कोई नयी नहीं है। स्थिति तब और खराब हो जाती है जब बारिश का दौर लगातार कई दिनों तक जारी रहता है। ऐसे में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. हर साल नालों की सफाई होती है, फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है। जलभराव का मुख्य कारण अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियां हैं। ऐसे अर्धविकसित इलाकों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कालोनियाँ बनाकर प्राकृतिक जल निकासी मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाता है।

गोलू देवांगन, बोधन निषाद, पवन निषाद ने बताया कि कई ऐसे इलाके हैं जहां घरों से निकलने वाला बारिश का पानी आसपास के तालाब क्षेत्र में जमा हो जाता है और फिर लंबे समय तक पानी जमा रहता है। इससे क्षेत्र में मच्छर भी बढ़ रहे हैं, जिससे डेंगू व मलेरिया का खतरा भी बना रहता है। शहर के बठेना वार्ड, बांसपास वार्ड के नाचन कॉलोनी, रामपुर वार्ड, गोकुलपुर, विंध्यवासिनी वार्ड, रुद्री रोड, अंबेडकर वार्ड, कलेक्टोरेट रोड, दानीटोला, महिमासागर वार्ड, पुराना बस स्टैंड आमापारा वार्ड, नेशनल हाईवे की सड़क हल्की बारिश में ही भर जाती है और रहती है। बारिश रुकने तक भरा रहता है. आज तक इन इलाकों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

ये भी पढ़ें..गेड़ी दौड़ के साथ Chhattisgarhiya Olympics का आगाज, CM ने दिखाई हरी झंडी

अगर इन इलाकों में नाली या बड़ा नाला बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाये तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। बरसात से पहले वार्ड के लोगों ने इस समस्या को दूर करने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। अम्बेडकर वार्ड कमल विहार कॉलोनी में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें