Haryana News : नूंह में अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 22 अवैध कब्जों को किया गया धवस्त

35
nuh-building-demolished

Haryana News : हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सोहना और बिलासपुर मार्ग पर बनें 22 अवैध ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।

अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर   

जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, उपायुक्त के निर्देश पर अवैध कब्जों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। 18 दुकानों और ढाबों पर बुलडोजर चलाया गया है। यहां सहारा अस्पताल के नाम पर भी एक छोटा सा अवैध स्ट्रक्चर बना हुआ था जिस पर बुलडोजर चलाकर उसे भी ध्वस्त कर दिया गया।

नेशनल हाईवे पर किसी भी तरह के स्ट्रक्चर की अनुमति नहीं  

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, नेशनल हाईवे के पास किसी भी तरह के स्ट्रक्चर की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी दुकानदारों और ढाबा मालिकों ने अवैध रुप से कंस्ट्रक्शन किया था। हालांकि, पहले इस मामले को लेकर सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस दी गई थी , बावजूद इसके जब उन्होंने कब्जा खाली नहीं किया तो उस पर विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें:  स्वीमिंग पूल में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत, लापरवाही के आरोप में दो लाइफ गार्ड अरेस्ट

Haryana News  

बताया जा रहा है कि, किसी भी अवैध कब्जे के मालिक को पहले नोटिस दिया जाता है। उसके बाद ही अवैध कब्जेदारों की जगह को खाली नहीं करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है। अवैध कब्जे को ध्वस्त करने से पहले उपायुक्त के साथ बैठक होती है। इसके बाद पुलिस विभाग को भी इसके बारे में सूचित किया जाता है। बता दें, पुलिस अधीक्षक ने विभाग को पुलिस बल मुहैया कराया जिसकी मदद से अवैध कब्जों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)