अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बनाने के उपकरणों सहित 4 गिरफ्तार

13

लखनऊः यूपी एसटीएफ ने जनपद सुलतानपुर में चल रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अवैध शस्त्र एवं उनको तैयार करने वाले उपकरणों की बरामदगी समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी ऐनुल उर्फ रईस, स्वालहीन अंसारी, गयासुद्दीन के अलावा खरीददार प्रयागराज निवासी पवनीश पाण्डेय के रूप में हुई है। सभी अभियुक्तों को दोपहर सुलतानपुर के अमहट चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर के नौ तमंचा, 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस, 12 बोर का एक तंमचे के साथ 315 बोर के 46 अर्धनिर्मित तमन्चा, एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 42 एएफ 2633, दो मोटर साइकिल यूपी 70 एसी-5608 व यूपी 33 यू. 5131, सात मोबाइल व 3150 रूपये नगद व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ को सूचना मिली कि जनपद सुलतानपुर के मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती में अवैध शस्त्र बनाने का काम चल रहा है। इस गिरोह के 01 सदस्य ऐनुल अंसारी स्विफ्ट डिजायर कार से अमहट चौराहे के पास मौजूद है, जिनके पास अवैध शस्त्र भी है इस शस्त्र को खरीदने के लिए कोई आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ऐनुल ने पूछताछ में बताया कि वह एक गिरोह चलाता है, जो अवैध शस्त्र बनाता है। यह काम वह मोहल्ला नवाबगंज, नई बस्ती बहादुरपुर रोड पर स्थित मो० असरफ के मकान में करते हैं। इस पर एसटीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 146 करोड़ का फ्रॉड करने वाले 3 गिरफ्तार

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ऐनुल ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मो० असरफ का मकान किराये पर लिया था, जिसे अवैध शस्त्र बनाने का काम कराता था, जिसे बनाने के लिए कच्चा माल कानपुर से मंगाता था निर्मित शस्त्र को मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों सहित सुलतानपुर एवं आस-पास के जनपदों में 2500 रुपए की दर से 100 से अधिक शस्त्रों की सप्लाई कर चुका है जिसे पवनेश 3500 से 4000 रुपए की दर से अन्य लोगों को सप्लाई करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)