प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

IIT BHU के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवींद्र को मिलेगा यंग इंजीनियर अवार्ड

वाराणसीः आईआईटी बीएचयू के फैकल्टी (सहायक प्रोफेसर) डॉ. रवींद्र मोहंती को इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने यंग इंजीनियर अवार्ड के लिए चुना है। डॉ. रवींद्र मोहंती के इंजीनियरिंग अनुसंधान योगदान के परिणामस्वरूप कई सॉफ्टवेयर समाधानों का डिजाइन और विकास हुआ। जिन्हें एकीकरण नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के साथ बिजली पारेषण और वितरण नेटवर्क के लिए बिजली प्रणाली सुरक्षा योजनाओं को संचालित करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

डॉ. रवींद्र ने वर्ष 2018 में आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी के बाद उद्योग और शिक्षाविदों में विभिन्न शोध समूहों के साथ कार्य किया है। डॉ रवींद्र ने चल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, स्वीडन में अपने पोस्ट डॉक्टरल शोध कार्य को आगे बढ़ाया। टाइम-डोमेन दृष्टिकोण में त्रिआयामी कार्टेशियन निर्देशांक का उपयोग कर पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए एक नया सुरक्षा दर्शन पेश किया है। उन्होंने अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय जर्नल, 11 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रकाशन और इलेक्ट्रिक पावर सिस्टम प्रोटेक्शन के क्षेत्र में एक बुक चैप्टर लिखा है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक टीईटी: प्रवेश पत्र पर सनी लियोनी की तस्वीर छपने से...

डॉ. रवींद्र ने एमटेक और पीएचडी थीसिस के लिए क्रमशः 2015 और 2019 में पोसोको पावर सिस्टम अवार्ड, नई दिल्ली, भारत भी प्राप्त किया है। विकथ्य है कि इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (आईएनएई) द्वारा प्रतिष्ठित यंग इंजीनियर अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष डॉ. रवींद्र मोहंती को अवार्ड के लिए चुना गया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 35 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को इंजीनियरिंग के व्यापक क्षेत्रों में काम करने वाले वैज्ञानिकों को दिया जाता है। अवार्ड 14-16 दिसंबर 2022 के बीच भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने डॉ. रवींद्र को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…