छात्रों को रोजगार की राह दिखाएगा आईआईएम नागपुर: राष्ट्रपति कोविंद

0
146
 Nagpur-IIM



नागपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आईआईएम नागपुर (IIM Nagpur) न केवल एक शिक्षा संस्थान बल्कि विद्यार्थियों के जीवन के बेह़तर बनाने वाला केंद्र भी होगा। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि नागपुर आईआईएम (IIM Nagpur) का माहौल छात्रों को न केवल रोजगार खोजने में बल्कि रोजगार प्रदान करने में भी सक्षम बनाएगा।”

ये भी पढ़ें..अस्पताल से बाहर निकलकर सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे…

राष्ट्रपति कोविंद यहां रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नागपुर (IIM Nagpur) के नए भवन और परिसर के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि नागपुर आईआईएम महिलाओं की उन्नति में योगदान देगा। यही सावित्रीबाई फुले और आनंदीबाई जोशी की धरती को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नागपुर आईआईएम (IIM Nagpur) देश का पहला शिक्षा संस्थान है, जिसकी बिल्डिंग विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है। महाराष्ट्र हमेशा से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षिक विकास का केंद्र रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि नागपुर देश के संविधान के जनक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का दीक्षा स्थल भी है।

इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य मंत्री नितिन राउत, मंत्री सुभाष देसाई और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 साल पहले विश्वस्तरीय जनशक्ति बनाने के लिए आईआईएम की संख्या बढ़ाने का फैसला किया था। महाराष्ट्र में आईआईएम नागपुर में बनाने का निर्णय लिया गया। फडणवीस ने कहा कि इस संस्थान के लिए 150 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन किया और आज राष्ट्रपति इसका उद्घाटन कर रहे हैं।

इस मौके पर मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि आज महाराष्ट्र के विकास के उस सपने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है, जिसकी कल्पना बालासाहेब ठाकरे ने की थी। देसाई ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागपुर आईआईएम (IIM Nagpur) के लिए राज्य सरकार से आवश्यक सहायता देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)