Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआरबीआई गवर्नर बोले- अब नीचे की ओर खिसक रही महंगाई, डिजिटल मुद्रा...

आरबीआई गवर्नर बोले- अब नीचे की ओर खिसक रही महंगाई, डिजिटल मुद्रा पर कही ये बात

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एबीजी शिपयार्ड जैसे घोटालों को पकड़ने में बैंक औसतन साढ़े चार साल का वक्त लगाते हैं लेकिन बैंकों ने औसत से कम वक्त में इसे पकड़ा है। अब इस मामले में कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि एबीजी का खाता पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में एनपीए हुआ था।

वित्त मंत्री ने सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) बोर्ड के निदेशकों की बैठक को संबोधित करने के बाद यहां आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी है। बोर्ड के निदेशकों की बैठक को संबोधित करने के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक और सरकार डिजिटल मुद्रा को लेकर एक साथ हैं। इस बारे में कोई फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-आईपीएल 2022: इस बार राजस्थान के नौ खिलाड़ी बनेंगे खेल का हिस्सा

वित्त मंत्री ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में कहा था कि रिजर्व बैंक नए वित्त वर्ष 2022-23 में डिजिटल रुपया या डिजिटल करंसी (सीबीडीसी) जारी करेगा। इसके साथ ही उन्होंने एक अप्रैल से अन्य डिजिटल संपत्तियों से होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी की दर से कर लगाने का भी ऐलान किया था।

उधर, रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई का रुख अब नीचे की ओर है। हालांकि, इसके साथ वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों का जोखिम जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आरबीआई मूल्य वृद्धि और आर्थिक वृद्धि के बीच एक उचित संतुलन कायम करने का काम जारी रखेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें